New IPC Dhara

 नए IPC की धाराऍं ...

 1. हत्या के लिए सज़ा- धारा 101

 2. आत्महत्या के लिए उकसाना- धारा 106

 3. अपहरण- धारा 135

 4.बलात्कार - धारा 63

 5. सामूहिक बलात्कार- धारा 70

 6. मानहानि- धारा 354

 (महत्वपूर्ण)

 7. धोखाधड़ी- धारा 316

 8. दहेज हत्या- 799. 

9. चोरी- धारा 301

 10. छीनना- धारा 302

 पुराने IPC में 302 धारा हत्या के लिए लगाया जाता है नए में 302 छिनैती के लिए लगेगा

 नए IPC में ये बदल गया

IPC की धारा-377 के मुताबिक़, अगर कोई व्यक्ति अप्राकृतिक रूप से यौन संबंध बनाता है तो उसे उम्रक़ैद या जुर्माने के साथ दस साल तक की क़ैद हो सकती है.

अब कोई सजा नहीं होगी. धारा 377 को हटा दिया गया है.

 यह बदलेगा-एक नया सेक्शन जोड़ा गया है धारा 69

"शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध" बनाने वाले व्यक्ति को अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान.

ये कृत्य ‘रेप’ की कैटेगरी में नहीं आएगा

-धोखे से, लालच देकर, पहचान छिपाकर या महिला से शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाना रेप की कैटेगरी में नहीं आएगा. अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान.

Post a Comment

Previous Post Next Post