Do You Have Answer?

  यूपी से सरकार चले जाने के बाद अखिलेश यादव ने सैफई महोत्सव क्यों नहीं मनाया ?

• बसपा सरकार के जाने के बाद मायावती के जन्मदिन पर उसे हीरे, ताज, नोटों से क्यों नहीं तोला गया ?

• यूपी में योगी जी के सीएम बनने के बाद कोई अब अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली क्यों नहीं पैदा हुआ है ?

• मोदी के आने के बाद पी चिदंबरम अपने बंगले के गमलों में 6 करोड़ की गोभी क्यों नहीं उगा पा रहा है ?

• आजकल सुप्रिया सुले अपनी दस एकड़ जमीन में 670 करोड़ की फसल क्यों नहीं उगा पाती है ?

• हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद रोबर्ट वाड्रा ने वहाँ कोई जमीन क्यों नहीं ली ?

• कांग्रेस सरकार जाने के बाद मुंबई में फिर कोई हाजी़ मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम पैदा क्यों नहीं हुआ ?

• ‘यस बैंक’ के मालिक राणा कपूर को ढाई करोड़ की पेंटिंग बेचने के बाद प्रियंका गांधी ने फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बेची ?

• ए. के. एंटनी ने अपनी पत्नी के हाथ की पेंटिंग सरकार को 28 करोड़ में बेचने के बाद अपनी पत्नी से फिर से कोई पेंटिंग क्यों नहीं बनवायी ?

• यूपीए के दस वर्षीय (2004-14) शासनकाल में सोनिया अपनी "अज्ञात" बीमारी के इलाज के लिये प्रत्येक छ: माह के अन्तराल पर "अज्ञात" देश को नियमित रुप से जाती थी। वह रहती दिल्ली में है, पर उसकी उडा़न हमेशा केरल के एयरपोटॆ से होती थी और उसके लगेज में 4-5 बडे़-बडे़ ट्रँक हमेशा हुआ करते थे। 

• किसी प्रकार की सिक्योरिटी-चेक का सवाल ही नहीं था क्योंकि वह उस समय भारत की "सुपर पीएम" थी। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद आश्चर्यजनक रुप से सोनिया की "अज्ञात" बीमारी उड़न छू कैसे हो गई ?

• आप भी जरा एक बार इस बारे में जरूर सोचना !  प्रश्न वाकई गंभीर है। ऐसे और अनगिनत सवाल हैं, जिनके बारे में हम सबको सोचना चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post