जीवन का गणित कुछ ऐसा होता है कि जो हम पूरे मनोयोग से जीवन भर संचित करते हैं हम सभी के लिए वही बहुमूल्य प्रतीत होता है ...…
हम यह भूल जाते कि हर किसी के जीवन की पूँजी उसके स्वभाव और प्रारब्ध के अनुसार अलग अलग है ...…
धनवान दूसरों की हर वृत्ति का मोल धन से करता है शक्तिशाली बल का वैभव दिखाता है ज्ञानी ज्ञान से अपना आधिपत्य जमाना चाहता ...…
इन सभी में कमजोर होकर भी हम प्रभु प्रदत्त सेवा रूपी दुर्लभ गुण से जगत को विजित कर सकते हैं ...…
परमात्मा ने हर किसी को शिखर पर पहुंचने के भरपूर अवसर दिए हैं बस हमारे अन्तर्मन के जल में सागर तक पहुंचने की ललक होना चाहिए मार्ग तो परमात्मा बना ही देता है ...…
आज अपने प्रभु से जीवन में हर किसी की निःस्वार्थ सेवा कर पाने की अलौकिक प्रार्थना के साथ
Tags
Lifestyle