Jeevan Ka Ganit

 जीवन का गणित कुछ ऐसा होता है कि जो हम पूरे मनोयोग से जीवन भर संचित करते हैं हम सभी के लिए वही बहुमूल्य प्रतीत होता है ...…

हम यह भूल जाते कि हर किसी के जीवन की पूँजी उसके स्वभाव और प्रारब्ध के अनुसार अलग अलग है ...…

Jeevan Ka Ganit

धनवान दूसरों की हर वृत्ति का मोल धन से करता है शक्तिशाली बल का वैभव दिखाता है ज्ञानी ज्ञान से अपना आधिपत्य जमाना चाहता ...…

इन सभी में कमजोर होकर भी हम प्रभु प्रदत्त सेवा रूपी दुर्लभ गुण से जगत को विजित कर सकते हैं ...…

परमात्मा ने हर किसी को शिखर पर पहुंचने के भरपूर अवसर दिए हैं बस हमारे अन्तर्मन के जल में सागर तक पहुंचने की ललक होना चाहिए मार्ग तो परमात्मा बना ही देता है ...…

आज अपने प्रभु से जीवन में हर किसी की निःस्वार्थ सेवा कर पाने की अलौकिक प्रार्थना के साथ 

Post a Comment

Previous Post Next Post